मार्च 2024 में दिया था 230 करोड़ा का ठेका
कंपनी को मार्च 2024 में 230 करोड़ रुपए से 53 स्टेशनों पर टिकट फेयर कलेक्शन के लिए सिस्टम लगाने का ठेका मिला है। कंपनी भोपाल में 8 व इंदौर में 5 स्टेशनों पर काम कर रही है। इंदौर में काम पूरा हो गया, भोपाल में 5 स्टेशनों पर सिस्टम लगाए हैं। 43 स्टेशनों पर काम बाकी है। एमडी मेट्रो रेल एस. कृष्णा चैतन्य का कहना है, इंदौर-भोपाल में पहले चरण का काम पूरा हो गया है। शासनस्तर पर कुछ फैसला होगा तो पालन करेंगे। यानी, मेट्रो रेल कंपनी अपने स्तर पर मामले में पहल नहीं करेगी।यह काम कर रही तुर्किए की कंपनी
● ठेका कंपनी को एंड-टू-एंड ओपन लूप ईएमवी, एनसीएमसी कार्ड-आधारित एएफसी प्रणाली और क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग की जिम्मेदारी मिली है। ● इस सिस्टम का हर उपकरण एक केंद्रीय बैंक-ऑफिस एएफसी प्रणाली से जुड़ा होगा।ये भी पढ़ें: Vyapam Scam: एमपी के सबसे बड़े घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सुधीर शर्मा पर दर्ज FIR खारिज