ये पांच जिले बनेंगे महानगर
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आज की बैठक में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया गया। इसमें कुछ हिस्सा देवास और धार का भी मिलाया जाएगा। इसके नियमों को मंजूरी दी गई। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि नगर निगमों के काम प्रभावित न हों। मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके चेयरमैन होंगे।
विधायक भी दे सकेंगे अपने सुझाव
आगे कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आने वाले दिनों में पीने के पानी की जरूरत कितनी होगी?खेती के लिए कितने पानी की जरूरत होगी?कितने वाहने के आवागमन की व्यवस्था की करनी होगी?ये सब काम इसमें किए जाएंगे। इसमें सभी विधायक भी अपने सुझाव दे सकेंगे।