एमपी के बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने MSME के लिए 2 हजार करोड़ की राशि रखी है। राज्य की अनुसूचित जनजाति के लिए बजट में 4732 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश के बजट में प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों का खासतौर पर ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री ने मध्यप्रदेश में 2025-26 के लिए खेलो इंडिया योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में 8 इंटरनेशनल हाकी टर्फ बिछाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने प्रदेश में 5 जगहों पर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक लगाने का भी ऐलान किया।
राज्य के बजट में 56 खेल स्टेडियम शुरु किए जाने की बात कही गई है। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश की हर विधानसभा में एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने का ऐलान किया गया। इसके लिए बजट में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इन सभी जगहों पर सीएम युवा शक्ति योजना में एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाया जाएगा।
वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में बजट पेश करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां सीएम ने भी युवाओं, खेलों और खिलाड़ियों के लिए बजट प्रावधानों का जिक्र किया। डॉ. मोहन यादव ने इस बात को रेखांकित किया कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक स्टेडियम विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा के अंदर स्टेडियम बनाया जाएगा, स्पोर्ट्स कैंपस बनाया जाएगा।