scriptएमपी पुलिस मुख्यालय में 3 करोड़ का फर्जीवाड़ा, अब नए सिरे से होगी जांच | Big fraud in MP Police Headquarters, wrong payment of Rs 3 crore made! | Patrika News
भोपाल

एमपी पुलिस मुख्यालय में 3 करोड़ का फर्जीवाड़ा, अब नए सिरे से होगी जांच

MP Police Headquarter: सूत्रों ने बताया कि इसके लिए नई टीम गठित की जा रही है। यह टीम समूचे फर्जीवाड़े की नए सिरे से जांच करेगी।

भोपालFeb 09, 2025 / 11:56 am

Astha Awasthi

Police Headquarters

Police Headquarters

MP Police Headquarter: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की अकाउंट शाखा में फर्जी बिलों के भुगतान करने का मामला अब और बढ़ गया है। तीन करोड़ से ज्यादा का गलत तरीके से भुगतान का अंदेशा है। इस पर कल्याण शाखा के एडीजी अनिल कुमार ने ऑडिट करवाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए नई टीम गठित की जा रही है। यह टीम समूचे फर्जीवाड़े की नए सिरे से जांच करेगी।

3 साल में 75 लाख का किया था गबन

तीन पुलिसकर्मियों पर पांच जनवरी को एफआइआर करवाई गई है। 6 फरवरी को गिफ्तारी भी हो चुकी है। खुलासा हुआ था कि सूबेदार नीरज कुमार, हरिहर सोनी और हर्ष वानखेड़े ने तीन साल में 75 लाख का गबन कर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कर लिए।
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


30 से 40 प्रतिशत कमीशन में खेल

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि ये खेल वर्षों से चल रहा है। पुलिसकर्मी हर्ष वानखेड़े मुख्य किरदार है, जो 30-40% कमीशन में मेडिकल बिलों का फर्जी तरीके से भुगतान करता था। इस तरीके से भुगतान करवाने वाले कई कर्मचारी हैं, उन्हें भी स्पष्ट चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी पुलिस मुख्यालय में 3 करोड़ का फर्जीवाड़ा, अब नए सिरे से होगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो