scriptकिसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, शिवराज सिंह चौहान ने बताई तारीख | Big update on the 19th installment of Kisan Samman Nidhi | Patrika News
भोपाल

किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, शिवराज सिंह चौहान ने बताई तारीख

Big update on the 19th installment of Kisan Samman Nidhi देशभर की तरह एमपी के किसानों को जिस तारीख का इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ गई है।

भोपालFeb 21, 2025 / 05:41 pm

deepak deewan

Big update on the 19th installment of Kisan Samman Nidhi

Big update on the 19th installment of Kisan Samman Nidhi

देशभर की तरह एमपी के किसानों को जिस तारीख का इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ गई है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान निधि) की नई किस्त देने की घोषणा कर दी है। किसानों को 24 फरवरी को यह किस्त दी जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खातों में अंतरित करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर जानकारी दी है।
पीएम-किसान योजना के तहत एमपी के हर लाभार्थी किसान को 6,000 रुपए दिए जाते हैं। तीन बराबर किस्तों में हर चार माह में किसानों को योजना का लाभ दिया जाता है। किसानों के खातों में 2,000 रुपए डाले जाते हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मान निधि के संबंध में ट्वीट कर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पात्र किसानों को यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
शिवराजसिंह चौहान का ट्वीट:
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे।

Hindi News / Bhopal / किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, शिवराज सिंह चौहान ने बताई तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो