मनोज गोविल को व्यय सचिव की संभाल रहे थे जिम्मेदारी
मनोज गोविल को सचिव की जिम्मेदारी अगस्त 2024 में सौंपी गई थी। इससे पहले वह कॉर्पोरेट मामलों के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। व्यय सचिव के रूप में गोविल नई योजनाओं को मंजूरी देने और व्यय के दिशा-निर्देश तैयार करने और राज्यों के संसधानों हस्तांतरण सहित कई जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।दीप्ति गौड़ मुखर्जी संभाल रही कॉर्पोरेट अफेयर्स के सचिव की जिम्मेदारी
दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने अगस्त 2024 में मनोज गोविल की जगह ली थी। सचिव के पहले वह स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। वह मध्यप्रदेश सरकार में कार्मिक विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।