यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बता दें कि इस साल सीबीएसई 12th बोर्ड में 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं। रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।15 फरवरी से शुरू हुई थीं परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। मध्यप्रदेश में 493 जबकि भोपाल में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल ऐसा पहली बार है कि परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई थी। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरी है।
एमपी के 82.46% बच्चे पास
बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड में मध्य प्रदेश के 74.165 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इनमें से 82.46% बच्चों ने बाजी मारी है। इनमें 38,746 लड़के और 35,419 लड़कियां थीं। इनमें से कुल 61,157 विद्यार्थी पास हुए, जिनमें 30,847 लड़के और 30,310 लड़कियां हैं। 79.61% लड़के जबकि 85.58% लड़कियां पास हुई हैं। बता दें की CBSE बोर्ड अपने रिजल्ट में कोई टॉपर घोषित नहीं करता, इसीलिए मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाती।स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही ले सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट ही आपकी शैक्षणिक करियर में और आधिकारिक कार्योंके लिए अनिवार्य दस्तावेज माना जाता है।साल 2024 में एमपी के 82.46% बच्चे पास हुए थे
बता दें कि साल 2024 में सीबीएसई 12वीं में एमपी के कुल 82.46% बच्चे पास हुए थे। हर बार की तरह तब भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी। लेकिन अन्य राज्यों के मुकाबले एमपी का रिजल्ट पिछड़ गया था। वहीं इस बार भी मध्य प्रदेश 15वें नंबर पर आया है।यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in
डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें कक्षा 12वीं के परिणाम
स्टेप-1: ‘डिजिलॉकर’ ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: digiLocker.gov.in पर जाएं
स्टेप-3: अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) दर्ज करें
स्टेप-4: सत्यापन के लिए अपने पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें
स्टेप-5: आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिख जाएगी
Umang ऐप के माध्यम से कक्षा 12वीं के परिणाम देखने का तरीका
स्टेप-1: ‘उमंग’ ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: ऐप खोलें और शिक्षा अनुभाग पर जाएं और ‘सीबीएसई’ चुनें
स्टेप-3: अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
SMS के जरिए ऐसे चेक करें कक्षा 12वीं का रिजल्ट
स्टेप-1: मैसेजिंग ऐप खोलें
स्टेप-2: टाइप करें: cbse 12
स्टेप-3: 7738299899 पर भेजें
स्टेप-4: अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करें
सीबीएसई परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल
1- स्कूल नंबर
2- रोल नंबर
3- एडमिट कार्ड आईडी
4- जन्मतिथि