बयान पर मंत्री विजय शाह ने मांगी माफी
भोपाल तलब किए जाने और विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद अब मंत्री विजय शाह ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी मेरे बयान से आहत हुए हैं तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन हैं। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है। विवादित बयान में कहा था ‘सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन’
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय विभाग और भोपाल गैस त्रासदी विभाग के मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। तब उन्होंने कहा कि उन्होंने (आतंकियों) कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है। तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।
पूरा बयान सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें..भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन