scriptCBSE की परीक्षाएं कल से, 12 हजार स्टूडेंट देंगे परीक्षा, भूलकर भी न करें ये गलती | CBSE examinations start in mp, do not make this mistake in exam | Patrika News
भोपाल

CBSE की परीक्षाएं कल से, 12 हजार स्टूडेंट देंगे परीक्षा, भूलकर भी न करें ये गलती

CBSE Exam 2025 : मध्यप्रदेश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। कक्षा दसवीं में पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। जबकि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी उद्यमशीलता का पर्चा देंगे।

भोपालFeb 14, 2025 / 12:38 pm

Avantika Pandey

CBSE Exam 2025

CBSE Exam 2025

CBSE Exam 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। कक्षा दसवीं में पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। जबकि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी उद्यमशीलता का पर्चा देंगे। राजधानी भोपाल की बात करेें तो यहां करीब 12 हजार स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। लगभग 50 केन्द्रों पर इनकी परीक्षा होगी। इनमें केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय से लेकर प्राइवेट स्कूल तक शामिल हैं।
स्टूडेंट को दस बजे के बाद परीक्षा केन्द्रों पर एंट्री बैन हो जाएगी। इलेक्ट्रिक डिवाइस मिला तो नकल प्रकरण दर्ज हो सकता है। सीबीएसई ने परीक्षा की गाइडलाइन के तहत स्टूडेंट को सुझाव दिए हैं। परीक्षा(CBSE Exam 2025) में गड़बडी रोकने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रेल तक चलेंगी और कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगी।
ये भी पढें – बदलते मौसम में फट रहे हैं कान के पर्दे, शहर में मिले 8 मरीज, ये है वजह, रहें अलर्ट

गलती पड़ेगी भारी

परीक्षा(CBSE Exam 2025) में स्टूडेंट ओएमआर शीट भरेंगे। सहोदय के अध्यक्ष चैतन्य सक्सेना के मुताबिक स्टूडेंट को शीट भरने की प्रेक्टिस कराई गई। इस बार ओएमआर शीट में जो अपडेट हुआ वह इसमें शामिल हैं। एक दिन के समय में सभी दिशा निर्देश स्टूडेंट बेहतर समझ लें इसे बताया जा रहा है।
ये भी पढें – आज शादी में शामिल होंगे सीएम-उपराष्ट्रपति समेत 50 से ज्यादा VVIP, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट

सुझाव

  • दस बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
  • एडमिट कार्ड पर फोटो सहित विवरण जांचने की पुष्टि के लिए माता-पिता हस्ताक्षर कराएं।
  • परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है।
  • केंद्र पर यूनिफार्म में ही पहुंचे।
  • एडमिट कार्ड, स्कूल का पहचान पत्र साथ रखें।
  • स्टेशनरी यानि पेन पेंसिल की जांच करें।

Hindi News / Bhopal / CBSE की परीक्षाएं कल से, 12 हजार स्टूडेंट देंगे परीक्षा, भूलकर भी न करें ये गलती

ट्रेंडिंग वीडियो