छिंदवाड़ा के चौरई के नवीन चौधरी अपने दोस्तों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। 45 वर्षीय चौधरी किसान कांग्रेस के सक्रिय ब्लॉक नेता हैं। मंगलवार को हुए आतंकी हमले के दौरान वे रील बना रहे थे। तभी गोलियों की आवाज आने लगी तो सभी दोस्त जान बचाकर निकले। वे अभी आर्मी बेस कैंप में हैं।
वे रील बना रहे थे तभी गोलियों की आवाज आने लगीं
नवीन चौधरी ने अपने परिजनों को कॉल करके सुरक्षित रहने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे रील बना रहे थे तभी गोलियों की आवाज आने लगीं, पहले तो लगा कि पटाखे फूट रहे हैं, लेकिन कुछ ही क्षण में समझ आ गया कि ये आतंकी हमला है। वे उस समय रील बना रहे थे और हमलावर उनसे चंद कदम ही दूर थे। सभी लोग अपनी जान बचा कर वहां से निकलकर सुरक्षित आर्मी बेस कैंप में पहुंच गए। अब वे 2-3 दिनों में छिंदवाड़ा वापस आएंगे।
नवीन चौधरी के मुताबिक गोलियां चलने के साथ ही टूरिस्टों के चीखने की आवाजें आने और उन्हें भागते देखकर समझ में आया कि आतंकियों ने हमला किया है। वे भी जान बचाने के लिए भागे और इस दौरान मोबाइल से सेल्फी वीडियो बनाते रहे। वीडियो में नवीन चौधरी कह रहे हैं कि अब उनकी जान केवल ईश्वर ही बचा सकते हैं।
घर पर फोन करके अपने सुरक्षित होने की सूचना दी
कांग्रेस नेता नवीन चौधरी अपने दोस्तों के साथ 20 अप्रैल को जम्मू कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल यानि मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे जब हमला हुआ तब वे घटनास्थल पर ही थे। शाम करीब 5:00 बजे नवीन चौधरी ने घर पर फोन करके अपने सुरक्षित होने की सूचना दी।