scriptएमपी कैडर के IAS अफसरों के लिए बड़ी खबर, अब इतना बढ़कर मिलेगा DA, आदेश जारी | MP cadre IAS officers DA will increase by this much order issued | Patrika News
भोपाल

एमपी कैडर के IAS अफसरों के लिए बड़ी खबर, अब इतना बढ़कर मिलेगा DA, आदेश जारी

MP Cadre IAS Officers DA : प्रदेश सरकार ने मूल वेतन के तहत महंगाई भत्ता बढ़ाया है। IAS अफसरों को 55 प्रतिशत डीए मिलेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आदेश जारी किये हैं।

भोपालApr 23, 2025 / 04:48 pm

Faiz

MP Cadre IAS Officers DA
MP Cadre IAS Officers DA : मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने मूल वेतन के तहत महंगाई भत्ता बढ़ाया है। IAS अफसरों को 55 प्रतिशत डीए मिलेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आदेश जारी कर दिया है। अधिक भुगतान होने पर अधिकारियों से वसूली होगी।
जारी आदेश के अनुसार, राज्य शासन, प्रदेश में कार्यरत अखिल भारती सेवा के सदस्यों को 1 जनवरी 2025 से मूल वेतन के 53 फीसदी विद्यमान दर से बढ़ाकर 55 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से निम्नलिखित उपबंधों पर पुनरीक्षित दरों से महंगाई भत्ता भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में बड़ा बदलाव, ये शर्ते मानना अब से जरूरी

जारी हुआ आदेश

MP Cadre IAS Officers DA
MP Cadre IAS Officers DA
-पुनरीक्षित दरों से महंगाई भत्तों का नियमन भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, (व्यय विभाग), नई दिल्ली के ज्ञापन क्रमांक-1/1 (1)/ 2025 &E.II(B) दिनांक 02 अप्रैल, 2025 के अनुसार होगा।
-संशोधित वेतन संरचना में “मूल वेतन” शब्द से अभिप्राय सरकार द्वारा स्वीकृत 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार पे मैट्रिक्स में निर्धारित लेवल में आहरित वेतन से है, किन्तु इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन आदि जैसा अन्य प्रकार का कोई वेतन शामिल नहीं होगा।
-इस आदेश के तहत देय महंगाई भत्ते का भुगतान दिनांक 01 जनवरी 2025 से नगद किया जावेगा।
-महंगाई भत्ते का कोई भाग मूलभूत नियम-9 (21) अंतर्गत वेतन नहीं माना जायेगा।
-महंगाई भत्ते की मद में 50 पैसे और उससे अधिक के अंश का भुगतान अगले उच्चतर रूपए के पूर्णांक में किया जाए और यदि यह अंश 50 पैसे से कम है तो उसे नजर अंदाज किया जाए।
-इस आदेश के विपरीत अधिक भुगतान पाये जाने की दशा में अधिक भुगतान की राशि संबंधित भुगतान पाने वाले अधिकारी से वसूली योग्य होगी।
-महंगाई भत्ते की एरियर राशि का भुगतान मार्च 2025 के देय वेतन के भुगतान के उपरांत ही किया जाये। एरियर्स के देयक उसी कार्यालय द्वारा बनाये जायेंगे जहाँ से उक्त अवधि के लिए संबंधित अधिकारी का वेतन आहरित किया गया हो।

Hindi News / Bhopal / एमपी कैडर के IAS अफसरों के लिए बड़ी खबर, अब इतना बढ़कर मिलेगा DA, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो