scriptएमपी में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान.. | CM Mohan Yadav big statement on increasing amount of Ladli Behna Yojana | Patrika News
भोपाल

एमपी में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान..

Ladli Behna Yojana: विधानसभा की कार्यवाही के बाद सीएम मोहन यादव ने होली की बधाई देते हुए लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने पर बड़ी बात कही…।

भोपालMar 13, 2025 / 07:48 pm

Shailendra Sharma

CM MOHAN YADAV
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के बाद सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाए जाने को लेकर भी बड़ी बात कही। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर हमला भी बोला।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि हमने जो भी वादे लाड़ली बहनों और प्रदेश की जनता के साथ किए हैं वो वादे हम जरूर पूरा करेंगे। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के बजट को लेकर कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के साथ हमने बजट पेश किया है सरकार ने लोगों को साथ में रख के बजट बनाया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..



मध्यप्रदेश में हर महीने लाड़ली बहन योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये सरकार की ओर से ट्रांसफर किए जाते हैं। लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदेश सरकार ने साल 2025-26 के बजट में लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 669 करोड़ का प्रावधान किया है। बुधवार को बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लाड़ली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़े जाने की भी बात कही थी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान..

ट्रेंडिंग वीडियो