scriptHoli Alert : नशे में ड्रायविंग करते पकड़ाए तो खैर नहीं, चालान नहीं कटेगा सीधे लिया जाएगा ये एक्शन | Holi alert If you are caught driving under influence No challan will be issue this action take directly | Patrika News
भोपाल

Holi Alert : नशे में ड्रायविंग करते पकड़ाए तो खैर नहीं, चालान नहीं कटेगा सीधे लिया जाएगा ये एक्शन

Holi Alert : होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर 1700 जवान तैनात हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के 400 पुलिसकर्मी थाने की पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं।

भोपालMar 14, 2025 / 10:48 am

Faiz

Holi Alert
Holi Alert : होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर 1700 जवान तैनात हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के 400 पुलिसकर्मी थाने की पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। इसके लिए हर थाना क्षेत्र में 3-3 चेकिंग प्वाइंट लगाए हए हैं। यहां लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शराब पीकर कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस इस बार चालानी कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि सीधे वाहनों को ही जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि त्योहार को देखते हुए हर स्तर पर संवाद किया गया है तो साथ ही सड़कों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert : होली के बाद पड़ेगी भीषण गर्मी, राजस्थान से सक्रीय हुए चक्रवात का एमपी में अलर्ट

होली को लेकर अस्पताल अलर्ट, 50 बेड व 15 एंबुलेंस आरक्षित

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल को अलर्ट जारी किए हैं। दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर 108 की 15 एंबुलेंस को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। स्किन एलर्जी, आंखों में समस्या समेत आने वाले अन्य मामलों के लिए हमीदिया , एम्स व जेपी में 50 बेड आरक्षित रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें- ऐसे यात्रियों से तगड़ा जुर्माना वसूल रहा रेलवे, ट्रेन से यात्रा करते वक्त कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

इमरजेंसी हो तो पूछताछ के लिए यहां करें कॉल

-जेपी अस्पताल : 0755 – 2441977, 2557142
-हमीदिया अस्पताल : 0755-4050020, 91 93293 84392

-एंबुलेंस के लिए : 108 डायल करें

Hindi News / Bhopal / Holi Alert : नशे में ड्रायविंग करते पकड़ाए तो खैर नहीं, चालान नहीं कटेगा सीधे लिया जाएगा ये एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो