संस्था की छवि सुधारें अधिकारी
सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल स्किल पार्क की खाली पड़ी सीटों को लेकर नाराजगी जताते हुए मीटिंग में कहा कि- ग्लोबल स्किल पार्क में 900 सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से केवल 450 ही भरी हैं, जबकि निजी संस्थानों की सभी सीटें भर जाती हैं। हम युवाओं में ये विश्वास नहीं बन पा रहा कि यहां प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संस्था की छवि सुधारें जिससे की सभी सीटें भरें।
सीएम के साफ साफ निर्देश
नाराजगी जताते हुए सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को साफ साफ निर्देश दिए कि प्रदेश में जो उद्योग स्थापित हैं उनकी मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए जिससे युवाओं को पहले प्रदेश में फिर देश में और फिर विदेश में रोजगार के अवसर मिलें। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर भी असंतोष जताया।