scriptएमपी के 90 हजार छात्रों को सीएम मोहन का बड़ा तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 25 हजार | CM Mohan yadav transfer 25 thousand rupees to 90 thousand 12th topper students of MP by free laptop scheme | Patrika News
भोपाल

एमपी के 90 हजार छात्रों को सीएम मोहन का बड़ा तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 25 हजार

Free Laptop Scheme : सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के करीब 90 हजार विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की राशि के 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं। ये वो छात्र हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75% से अधिक नंबर प्राप्त किए थे।

भोपालFeb 21, 2025 / 01:08 pm

Faiz

Free Laptop Scheme
Free Laptop Scheme : मध्य प्रदेश के प्रतिभा शाली विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से सम्मान राशि के रूप में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के होनहार छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए ये राशि ट्रांसफर की है।
प्रदेश के 89 हजार 700 से अधिक विद्यार्थियों खाते में ये राशि सीएम ने सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर की है। बता दें कि, लेपटॉप खरीदी के लिए सरकार ने छात्रों के खाते में कुल 224 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की है।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bhopal-news/ambani-adani-group-invest-health-sector-cancer-or-transplant-hightech-hosital-open-soon-in-mp-news-19413574" target="_blank" rel="noopener">कैंसर या ट्रांसप्लांट का इलाज कराने बाहर जाने की जरूरत नहीं, एमपी को आधुनिक अस्पतालों की सौगात

इन छात्रों को मिले 25 हजार

प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को 224 करोड़ रुपए लैपटॉप राशि के रूप में वितरित किए गए हैं। ये राशि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी गई है। योजना के तहत हर प्रतिभाशाली छात्र को 25 हजर रूपए लैपटॉप खरीदने के लिए दिए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 90 हजार छात्रों को सीएम मोहन का बड़ा तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 25 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो