11 माह का दावा था, 30 माह बाद भी लोकार्पण का इंतजार: कोलार में 30 अक्टूबर 2023 को सीमेंट कंक्रीट की पहली सिक्सलेन रोड लोकार्पित करने का दावा था। 30 साल की गारंटी के साथ रोड तय करने का दावा किया था। लेकिन अभी कार्य अधूरा ही है।15 किमी लंबाई कोलार तिराहा से चूनाभट्टी होते हुए सर्वधर्म कोलार रोड पर गोल जोड़ तक है।
यह भी पढ़े –
Bhopal Love Jihad: फरहान पोर्न साइट पर बेचने वाला था पीड़िताओं के वीडियो, जांच में बड़ा खुलासा कोलर सिक्सलेन रोड पर एक नजर
- 35 मीटर चौड़ाई होगी
- 222 करोड़ रुपए का बजट था
- 325 करोड़ रुपए तक पहुंचा बजट
- 11 माह काम पूरा करने की समय सीमा
- 30 माह का समय हो गया अब
- 05 लाख से अधिक आबादी को मिलेगा लाभ
- 48 एप्रोच रोड बनाने का दावा
- 23 किमी की पानी की लाइन शिफ्ट की गई
- 135 ट्रांसफार्मर शिफ्ट किए