scriptसीएम योगी के वो 5 दांव, जो भाजपा के लिए बने गेम चेंजर, निकाली सपा की हवा | milkipur by election 2025 result 5 cm yogi moves became game changers for BJP | Patrika News
अयोध्या

सीएम योगी के वो 5 दांव, जो भाजपा के लिए बने गेम चेंजर, निकाली सपा की हवा

Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की और सपा को हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं सीएम योगी के उन 5 बड़े दावों के बारे में, जिसने भाजपा के लिए जीत की राह आसान बना दी।

अयोध्याFeb 08, 2025 / 04:01 pm

Sanjana Singh

सीएम योगी के वो 5 दांव, जो भाजपा के लिए बने गेमचेंजर

सीएम योगी के वो 5 दांव, जो भाजपा के लिए बने गेमचेंजर

Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव ने बड़े सियासी संकेत दिए हैं। यह सीट न केवल भाजपा और सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल थी, बल्कि प्रदेश की आगामी सियासी रणनीतियों के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही थी। भाजपा ने यहां पर शानदार जीत दर्ज कर सपा को करारा झटका दिया। इस चुनावी मुकाबले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुछ तीखे और प्रभावशाली बयानों ने सपा के प्रचार को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं वो 5 बड़े बयान, जिन्होंने भाजपा की राह आसान बना दी और सपा को हार की ओर धकेल दिया।

सीएम योगी के 5 बयान जो सपा पर पड़े भारी

सनातन धर्म विरोधी होने का आरोप: सीएम योगी ने सपा पर सनातन धर्म के खिलाफ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का, काशी में काशी विश्वनाथ का, संत रविदास के पावन जन्मभूमि के सुंदरीकरण का, महर्षि वाल्मीकि के नामकरण से अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विरोध करती है। ये वही समाजवादी पार्टी है, जिसके हाथ कारसेवकों के खुन से सने हुए हैं।”
महाकुंभ के प्रति सपा की नकारात्मकता: सीएम योगी ने सपा पर महाकुंभ की भव्यता से चिढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब पूरी दुनिया महाकुंभ की भव्यता को देख रही है और भारत के इस गौरवशाली आयोजन से अभिभूत हो रही है, तब सपा को इससे परेशानी हो रही है।”
सपा की आपराधिक तत्वों से नजदीकी: सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा, “सपा को गाजी व पाजी प्यारे हैं। यह पार्टी केवल आंसू बहाती है, जब कोई माफिया मरता है और उसके यहां मरफिया पढ़ने जाती है।”
सपा की प्राथमिकताओं पर सवाल: सीएम योगी ने कहा, “सपा के शासनकाल में जब भी कोई त्यौहार आता था, दंगा शुरू हो जाता था। बेटी सड़क पर नहीं निकल सकती थी। ये मोइन खान को सिर-आंखों पर बिठाने वाले लोग, बिटिया की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।”
सपा की विकास विरोधी सोच: सीएम योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी विकास और लोक कल्याण विरोधी है। उनकी राजनीति सैफई तक सीमित रहती है और सत्ता में आते ही वे अपने परिवार को फायदा पहुंचाते हैं।” 

Hindi News / Ayodhya / सीएम योगी के वो 5 दांव, जो भाजपा के लिए बने गेम चेंजर, निकाली सपा की हवा

ट्रेंडिंग वीडियो