scriptएमपी में चक्रवात ने बदला मौसम, कई जिलों में ठंड के साथ बारिश का अलर्ट | Cyclonic Circulation Cyclone changed weather in MP, alert of cold and rain in many districts | Patrika News
भोपाल

एमपी में चक्रवात ने बदला मौसम, कई जिलों में ठंड के साथ बारिश का अलर्ट

Cyclonic Circulation in MP: मध्यप्रदेश में इन दिनों सर्द-गर्म का मौसम चल रहा है।

भोपालFeb 05, 2025 / 07:32 pm

Himanshu Singh

Cyclonic Circulation in MP
Cyclonic Circulation in MP: मध्यप्रदेश में एक बार से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। जहां बुधवार को राजधानी भोपाल के हवाओं के साथ हल्की ठंड महसूस की गई। आने वाले दिनों पारा 3 से 4 डिग्री नीचे जाएगा। मंगलवार को नीमच, ग्वालियर-चंबल में आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश का असर देखने को मिला। कल से भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में पारा लुढ़कने का अनुमान है।
सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 34.7 डिग्री, कल्याणपुर शहडोल में 33.8 डिग्री, सिवनी में 33.4 डिग्री, जबलपुर में 33.3 डिग्री और दमोह में 33.0 डिग्री पर तापमान पहुंच गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में 8 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टबेंस यानी पश्चिमी विक्षोम एक्टिव हो जाएगा। जिस वजह से प्रदेश में ठंड के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद फिर 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश के आसार है। अभी राज्य में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है।
दरअसल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित कई जिलों में पारा लुढ़कने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल में कल भी बादल छाए रहने की आशंका है। बता दें कि, मंगलवार को ग्वालियर, मंदसौर, नीमच, भिंड, दतिया, मुरैना और श्योपुर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई।

नवंबर और दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड


प्रदेश में शुरुआती दो महीने नवंबर और दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ी। ठंड ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। जनवरी आते-आते ठंड का असर कम हो गया। फरवरी महीने में भी ज्यादा ठंड की आशंका नहीं जताई गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में चक्रवात ने बदला मौसम, कई जिलों में ठंड के साथ बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो