scriptPahalgam Attack: अभी नहीं जाना कश्मीर, आतंकी हमले ने चौपट किया टूरिज्म | Do not go to Kashmir now, Pahalgam terrorist attack has ruined tourism | Patrika News
भोपाल

Pahalgam Attack: अभी नहीं जाना कश्मीर, आतंकी हमले ने चौपट किया टूरिज्म

Pahalgam Terror Attack: इंदौर-भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत देशभर से कश्मीर घाटी घूमने जाने वाले लोगों में भय के साथ आक्रोश है। इसी का नतीजा रहा कि बड़ी संख्या में लोग कश्मीर टूर रद्द करवा रहे हैं।

भोपालApr 24, 2025 / 07:25 am

Avantika Pandey

Pahalgam Attack

Pahalgam Terror Attack Effect tourism

Pahalgam Terror Attack: इंदौर-भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत देशभर से कश्मीर घाटी घूमने जाने वाले लोगों में भय के साथ आक्रोश है। इसी का नतीजा रहा कि बड़ी संख्या में लोग कश्मीर टूर रद्द करवा रहे हैं। इंदौर में बुधवार सुबह से ही टूर कैंसिल कराने वालों की झड़ी लग गई। ट्रैवल एजेंट महेंद्र सिंह ने बताया, उनके पास देश की बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी है। इस माह इंदौर से तीन बड़े ग्रुप का कश्मीर (Pahalgam Terror Attack) टूर बुक किया था। 10 और 16 सदस्यों वाले नागपुर के दो ग्रुप ने पैकेज कैंसिल कर दिया।
ये भी पढें – जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद MP में आक्रोश, बोले-मुंहतोड़ जवाब दे भारत

वहीं, अक्षय गोयल ने 15 लोगों का कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल किया। भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के पर्यटकों ने भी अपने पैकेज रद्द कराए।
ये भी पढें – ‘कीमत चुकानी पड़ेगी…’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में गुस्सा, जानिए किसने क्या कहा

घाटी में रोजी-रोटी का संकट

महेन्द्र सिंह की कंपनी का श्रीनगर में टूरिज्म का काम देखने वाले फैयाज अहमद ने बताया, घटना से स्थानीय लोग विचलित हैं। पर्यटकों को निशाना बनाने से घाटी में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित होगा। कश्मीर की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पर्यटन है। होटल, रिसॉर्ट, ट्रांसपोर्ट समेत अन्य लोगों की गर्मी के 4 माह में इतनी कमाई होती थी कि सालभर काम चल जाता था। अब रोजी-रोटी पर भी संकट हो सकता है।

Hindi News / Bhopal / Pahalgam Attack: अभी नहीं जाना कश्मीर, आतंकी हमले ने चौपट किया टूरिज्म

ट्रेंडिंग वीडियो