MP News: तपती धूप में सड़क पर बेसुध बैठी एक वृद्ध महिला को देख एक शख्स का दिल ऐसा पिघला कि वह उसकी मदद करने आ गया, महाराष्ट्र में खुशी और सुकून के साथ रह रहे बेटे से फोन पर बात की तो मां तड़प कर रो उठी और बेटे से बोली मुझे ले जाएगा क्या यहां से, ये सुनकर बेटा चुप हो गया, जब मदद करने वाले शख्स ने फोन लिया तो उसने दो टूक जवाब दिया… इन्हें आश्रम में ही रहने दो… 13 साल से बेटे के आने का इंतजार सड़कों पर भीख मांग कर गुजारा करने वाली इस मां के हालात रोंगटे खड़े कर देंगे औऱ कई सवाल कि क्या हमारी ही परवरिश में कमी हो रही है या फिर कुछ और…अगर हां तो क्या…पत्रिका के इस अभियान से जुड़ें और आप ही बताएं…बच्चों पर बोझ बन रहे बूढ़े मां-बाप का मर्म कैसे हो दूर…
भोपाल•Apr 12, 2025 / 08:52 am•
Sanjana Kumar
MP News: बीते 13 साल से राजधानी की सड़कों पर मां की जिंदगी भीख मांगकर गुजर रही थी। दो दिन पहले वृद्धाश्रम भेजा।
Hindi News / Bhopal / जिसकी दुआ से महाराष्ट्र में खुशियों से जी रहा बेटा, एमपी की सड़कों पर भीख मांग रही उसकी मां