ये भी पढें –
महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, दो की हालत गंभीर एमपी के लड़के से बिहार की लड़की को हुआ प्यार
बिहार(Bihar Girl in MP) के मुजफ्फरपुर की नाबालिग लड़की और मध्यप्रदेश के युवक की प्रेम कहानी लगभग 8 महिने पहले शुरू हुई थी। इंस्टाग्राम पर रील देखते हुए लड़की को लड़के की वीडियो दिखी। इसके बाद उसने उसे फॉलो कर लिया। युवती के मैसेज से दोनों की बात शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इनका प्यार इस कदर गहरा गया कि लड़की लड़के से शादी करके उसके साथ रहने के सपने देखने लगी।
शादी की बात से डर गई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इसमें उसके नंबर काफी कम आए थे। खराब रिजल्ट आने की वजह से लड़की के पिता ने उसे डांटा और उसकी शादी करने की बात कही। ये बात सुनकर लड़की डर गई और घर पर झुठ बोलकर मुजफ्फरपुर से इंदौर वाली ट्रेन में बैठ गई। 4 अप्रैल को लड़की गायब हुई जिसकी, गुमसुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने अगले दिन यानि 5 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के सकरा थाने में की।
बॉयफ्रेंड ने अपनाने से किया इनकार
बता दें कि लड़की(Bihar Girl in MP) मुजफ्फरपुर से सीधा इंदौर न जाकर खंडवा में ही उतर गई। फिर उसने बॉयफ्रेंड को खंडवा स्टेशन पर बुलाया। नाबालिग का प्रेमी इंदौर से खंडवा पहुंचा। लड़की से मिलकर प्रेमी ने कहा-‘तुम अभी नाबालिग हो, लौट जाओ।’ जब लड़की ने इससे इनकार किया तो, लड़का किसी तरह बहाना बनाकर उसे सीधा खंडवा पुलिस के पास ले गया और पूरे मामले की जानकारी दी। यहां से लड़का अपने घर इंदौर लौट गया।
पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर भेजा
जानकारी के मुताबिक, खंडवा कोतवाली पुलिस ने तत्काल लड़की को वन स्टाप सेंटर भेज दिया, जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। फिर समिति ने लड़की के परिजनों को फोन कर खंडवा बुलाया और लड़की को उसके घर भेज दिया।