scriptई-व्हीकल खरीदने से पहले जान लें नई पॉलिसी, अब से सब्सिडी नहीं ये फायदा मिलेगा | e vehicle subsidy cancel on buying new policy is 1 year tax registration charge free | Patrika News
भोपाल

ई-व्हीकल खरीदने से पहले जान लें नई पॉलिसी, अब से सब्सिडी नहीं ये फायदा मिलेगा

E-Vehicle Subsidy : ई-व्हीकल खरीदने पर अब आम लोगों को न तो सब्सिडी मिलेगी और न ही किसी तरह का इन्सेंटिव दिया जाएगा। वित्त विभाग की आपत्ति के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदी की पॉलिसी में बदलाव किया गया है।

भोपालFeb 15, 2025 / 09:54 am

Faiz

E-Vehicle Subsidy
E-Vehicle Subsidy : मध्य प्रदेश में ई-व्हीकल खरीदने पर अब आम लोगों को न तो सब्सिडी मिलेगी और न ही किसी तरह का इन्सेंटिव दिया जाएगा। वित्त विभाग की आपत्ति के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदी की पॉलिसी में बदलाव किया गया है। बता दें कि, इससे पहले नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग पॉलिसी का जो ड्रॉफ्ट तैयार किया था, उसमें टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर खरीदने पर 10 हजार से 10 लाख रुपए तक की छूट देने का प्रावधान किया था। इसपर वित्त विभाग को आपत्ति थी।
मिली जानकारी के अनुसार, इस छूट के देने से सरकार के खजाने पर 3 हजार करोड़ से अधिक वित्तीय भार पड़ने वाला था। इस आपत्ति के बाद शुक्रवार को सीनियर अफसरों की कमेटी ने नए सिरे से पॉलिसी के ड्रॉफ्ट को लेकर मंथन किया और सब्सिडी के साथ इन्सेंटिव के प्रावधान को खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें- अब ज्यादा फीस नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट स्कूल, अगर ले चुके तो पेरेंट्स को वापस लौटाना होगी

क्या सहूलतें खत्म की गईं

ई-व्हीकल खरीदने पर अब टैक्स और रजिस्ट्रेशन पर ही छूट दी जाएगी और वो भी सिर्फ एक साल के लिए ही प्रभावी रहेगी। यानी साफ है, जो पॉलिसी लागू होने के बाद एक साल के अंदर ईवी खरीदता है तो उसे इसका फायदा मिल सकेगा। पॉलिसी ड्राफ्ट में 1 साल पार्किंग में छूट, टोल से 50 फीसदी की रियायत, चार्जिंग स्टेशन को सस्ती बिजली जैसी सुविधा दी जानी प्रस्तावित थी।

Hindi News / Bhopal / ई-व्हीकल खरीदने से पहले जान लें नई पॉलिसी, अब से सब्सिडी नहीं ये फायदा मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो