scriptहैरान कर देगा मामला, नौकरी से निकालने पर कर्मचारियों ने पीया फिनाइल | employees drank phenyl after being fired from their jobs in bhopal | Patrika News
भोपाल

हैरान कर देगा मामला, नौकरी से निकालने पर कर्मचारियों ने पीया फिनाइल

MP News : राजधानी भोपाल के रातीबड़ में नौकरी से निकाले जाने से दुखी दो आउटसोर्स कर्मचारियों ने फिनाइल पी लिया।

भोपालMar 11, 2025 / 09:37 am

Avantika Pandey

MP News

MP News

MP News : राजधानी भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र स्थित साईं स्पोर्ट्स अकादमी में नौकरी से निकाले जाने से दुखी दो आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे फिनाइल पी लिया। यहां पांच लोगों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। इससे दुखी होकर नीतू लोहट और सुरेश ने यह कदम उठाया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत ठीक है। इधर, महिला का फिनाइल पीते हुए वीडियो सामने आने के बाद अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों ने अकादमी में जमकर हंगामा किया।
ये भी पढें – पीएम आवास के तहत 8 महीने में 13 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत

22 आउटसोर्स कर्मचारियों से पांच लाख मांगे थे

राजू ने बताया कि नौकरी के नाम पर 22 आउट सोर्स कर्मचारियों से पांच लाख रुपए देने की मांग की गई। जिसका वीडियो भी हमारे पास है।
ये भी पढें – होली पर मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने शुरू की 20 स्पेशल ट्रेन

18 साल की नौकरी

महिला के पति राजू लोहट ने बताया कि मेरी पत्नी नीतू और मैं दोनों साईं अकादमी में 18 साल से साफ-सफाई का काम कर रहे हैं। तीन महीने पहले एक व्यक्ति हमारे पास आया और बोला कि आउट सोर्स कर्मचारियों का ठेका दूसरी कंपनी को दे दिया गया है। आगे नौकरी चाहिए तो 25-25 हजार रुपए देने होंगे।

Hindi News / Bhopal / हैरान कर देगा मामला, नौकरी से निकालने पर कर्मचारियों ने पीया फिनाइल

ट्रेंडिंग वीडियो