सावन का पहला सोमवार, एमपी के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Sawan Ka Pehla Somwar 2025: सावन का पहला सोमवार भक्तों के उत्साह के नाम रहा, भगवान शिव का आशीर्वाद लेने मध्य प्रदेश के शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में भक्तों का सैलाब ऐसा उमड़ा की शहर में भीड़ लग गई। जानें एपी के शिवालयों में कैसा रहा शिवालयों का नजारा…
Mahakaleshwar Ujjain में बाबा महाकाल का महाभिषेक… धार्मिक नगरी में गूंजा जय महाकाल…(फोटो सोर्स: पत्रिका)
Sawan Ka Pehla Somwar 2025: भगवान शिव का सबसे प्रिय महीने सावन की शुरुआत चार दिन पहले ही हो चुकी है, वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। शिव की भक्ति में पूरा प्रदेश रंगा है, शिवालयों में बाबा महाकाल, जय भोलेनाथ, जय शिव शंकर का उद्घोष अल सुबह से ही सुनाई दे रहा है। प्रदेश भर के शिवायों में भक्तों का सैलाब उमड़ा है। भक्ति और आस्था का कुछ ऐसा तप है कि शिवालयों में देर रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई। खासतौर पर महाकालेश्वर उज्जैन और भोपाल का भोजपुर शिव मंदिर और ऐसे ही प्रमुख मंदिरों में दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें मंदिर से कोसों दूर तक नजर आ रही हैं। तस्वीरों और वीडियो में देखें एमपी के शिवालयों में भक्तों की आस्था का मंजर…
Mahakal Nagri Ujjain Devotees on railway station ujjain junction(फोटो सोर्स: पत्रिका)उज्जैन. सावन माह के पहले सोमवार पर ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी की भस्म आरती श्रृंगार दर्शन। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ लग गई। वहीं मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त नजर आए।
पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
Pashupatinath Mandir Mandsaur (फोटो सोर्स: पत्रिका)मन्दसौर.अष्टम मुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में पहुंचे शिव भक्त भगवान की प्रतिमा का गुलाब के फूलों से किया गया श्रृंगार।
Dewas Mahakaleshwar Temple Bilawali (फोटो सोर्स: पत्रिका)देवास. बिलावली स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर में पहले सोमवार पर बड़ी संख्या भक्तों ने किया दर्शन।
शिवालय पर गुंजा हर हर महादेव सावन का पहला सोमवार भक्तों की लगी भीड़
रतलाम. सावन माह के पहले सोमवार शहर के शिवालयों पर सुबह से शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। मंदिरों पर हर हर महादेव बम भोले ओम नमः शिवाय के जब के साथ ही श्रद्धालुओं ने महादेव का शिव अभिषेक किया। पुष्प बिल्व पत्र, आंक के फूल, धतूरा आदि चढ़कर शिवलिंग का अभिषेक श्रद्धालु करते नजर आए।
Ratlam Shiv Mandir (फोटो सोर्स: पत्रिका) शहर के शास्त्री नगर स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पर ढोल धमाके के साथ पहले सावन सोमवार की शुरुआत हुई भक्तों ने श्रद्धा भक्ति के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया और जमा करना किया। साथ ही शहर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से विरुपाक्ष महादेव बिलपत तक कलश यात्रा की शुरुआत हुई। इसके अलावा गढ़ कैलाश महादेव मंदिर अमरेश्वर महादेव मंदिर आदि स्थानों पर भी श्रद्धालु हाथों में जल का लोटा लिए पहुंचने नजर आए।