एडमिशन के लिए पूरी करनी होती हैं ये शर्तें(Eligibility), जानें पूरी प्रक्रिया
-नवोदय विद्यालयों में केवल उस जिले के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं, जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय है। -इसमें एडमिशन के लिए देना होता है सिलेक्शन टेस्ट, ये टेस्ट केवल वही स्टूडेंट्स दे सकते हैं, जिन्होंने पूरे एकेडमिक सेशन के लिए किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कक्षा-V में अध्ययन किया हो। -एडमिशन लेने वाले छात्र की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। -ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी/सरकारी संस्थान से कक्षा- III, IV और V का अध्ययन और उत्तीर्ण होना जरूरी है और एक पूरा एकेडमिक सेशन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में बिताया हो।
-जिस स्टूडेंट ने शहरी क्षेत्र में स्थित किसी स्कूल में पूरे सत्र में यदि एक दिन भी कक्षा-III, IV या V में से किसी भी कक्षा में अध्ययन किया है, तो उसे शहरी क्षेत्र का उम्मीदवार माना जाएगा और वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।
-वे स्टूडेंट्स जिन्हें 30 सितंबर से पहले कक्षा-5 में एडमिशन न दिया गया हो या प्रोमोट नहीं किया गया है, वे इस टेस्ट को देने या नवोदय स्कूल में एडमिशन के लिए पात्र नहीं है।
-कोई भी स्टूडेंट किसी भी परिस्थिति में एक बार सिलेक्शन टेस्ट देने के बाद उसे दोबारा नहीं दे सकता। -इस सिलेक्शन टेस्ट में पास होने के बाद ही स्टूडेंट्स एडमिशन की बाकी की प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं और उन्हें नवोदय स्कूल में एडमिशन मिल जाता है।