शिवपुरी के पोहरी के जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बिना अनुमति पौधरोपण कार्यक्रम कराने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसपर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई थी जिसके बाद
जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा पर सख्ती दिखाई गई।
विभाग की छवि खराब करने का आरोप
जनपद पंचायत सीईओर गिर्राज शर्मा पर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगा है। कहा गया कि पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर उन्होंने मंत्रालय की गाइड लाइन का सरासर उल्लंघन किया। सीईओ ने न केवल बिना अनुमति के यह कार्यक्रम रखा बल्कि इसके लिए ग्रामीणों को भी गुमराह करते हुए बुलाया। विभाग ने इस लापरवाही की वजह से उनपर निलंबन की कार्रवाई की।
बता दें कि शुक्रवार को जलगंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री प्रहलाद पटेल शिवपुरी के देवपुरा पहुंचे थे। यहां अव्यवस्थाओं को लेकर वे नाराज हुए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विशेष तौर पर पौधरोपण को लेकर गुस्सा जताते हुए कहा कि गर्मियों में कौन पौधे रोपता है? 20 जून के बाद पौधरोपण करेंगे।