scriptMP में चार शहरों को मिलाकर बनेगी ग्रेटर केपिटल सिटी | Greater Capital City will be formed by combining four cities in mp | Patrika News
भोपाल

MP में चार शहरों को मिलाकर बनेगी ग्रेटर केपिटल सिटी

MP News : भोपाल को ग्रेटर केपिटल की तर्ज पर विकसित करने के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण को भोपाल मेट्रोपोलिटन रीजन (Bhopal Metropolitan Region)का नोडल एजेंसी बनाया है।

भोपालMar 29, 2025 / 09:27 am

Avantika Pandey

Bhopal Metropolitan Region

Bhopal Metropolitan Region

MP News : भोपाल को ग्रेटर केपिटल की तर्ज पर विकसित करने के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण को भोपाल मेट्रोपोलिटन रीजन (Bhopal Metropolitan Region)का नोडल एजेंसी बनाया है। इंदौर में भी आइडीए का यह जिमा सौंपा गया है। भोपाल मेट्रोपोलिटन रीजन में भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम व राजगढ़ शामिल हैं।
ये भी पढें – वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान होगा 2 राज्यों का सफर, जल्द शेड्यूल होगा जारी

प्रमुख सचिव शहरी आवास एवं विकास संजय शुक्ला के अनुसार बीडीए कंसलटेंट तय कर आगामी प्लानिंग बनाएगा। यह उच्चाधिकारियों की मंजूरी के बाद आगे बढ़ेगी।
ये भी पढें – Board Exam में ईमानदारी की पेटी का कमाल, 68% कम नकल

ऐसे होगा काम

● सीहोर- भोपाल की प्लानिंग कर तालाब व कैचमेंट संरक्षण का काम होगा।

● मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र को भोपाल से जोडकऱ काम किया जाएगा।
● अन्य जिलों में स्थित भोपाल के पास की वैश्विक धरोहरें सांची, भीमबैठका और अन्य पर भोपाल से काम तय हो जाएगा।

● मेट्रो का नेटवर्क भी पास के क्षेत्रों तक बढ़ाने की राह खुलेगी।

Hindi News / Bhopal / MP में चार शहरों को मिलाकर बनेगी ग्रेटर केपिटल सिटी

ट्रेंडिंग वीडियो