script42 बस्तियों का पानी बना ज़हर, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर भी नहीं हिली सरकार | Groundwater of 42 settlements near Union Carbide plant of bhopal gas tragedy is still poisonous | Patrika News
भोपाल

42 बस्तियों का पानी बना ज़हर, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर भी नहीं हिली सरकार

mp news: भोपाल गैस त्रासदी के बाद भी यूनियन कार्बाइड के आसपास 42 बस्तियों का भूजल अब तक ज़हरीला है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद साफ पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई।

भोपालApr 30, 2025 / 07:55 am

Akash Dewani

Groundwater of 42 settlements near Union Carbide plant of bhopal gas tragedy is still poisonous
Bhopal gas tragedy: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के आस-पास के 42 इलाकों का भूजल अभी भी जहरीला बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के 2018 के आदेश के बावजूद इन इलाकों में रहने वाले लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। मंगलवार को निगरानी समिति के निर्देश पर 23 बचे हुए इलाकों में जांच टीम पहुंची, जिसमें डीआइजी बंगला क्षेत्र भी शामिल है। इससे पहले 25 अप्रैल को 19 इलाकों का निरीक्षण किया गया था।

इन क्षेत्रों में पहुंची टीमें

गैस पीड़ित संगठनों के पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान प्रदूषित पानी से संबंधित साक्ष्य टीम को सौंपे। उन्होंने फूटा मकबरा, कैंची छोला और कल्याण नगर जैसे इलाकों में अब तक नल कनेक्शन न होने की शिकायत भी की। संगठनों ने समिति को 42 मोहल्लों की पानी की स्थिति, नालियों के अभाव और गंदगी की विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार, 70 प्रतिशत से ज्यादा मोहल्लों में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है।
जात हो कि यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के नजदीक के 14 मोहल्लों के भूजल में हैवी मेटल्स, कीटनाशक और परसिस्टेंट ऑर्गेनिक पॉल्यूटेंट्स मिले थे। इसके बाद इलाकों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
यह भी पढ़े – Bhopal Love Jihad: पुलिस को मिला वीडियो… युवती गिड़गिड़ाती रही लेकिन नहीं रुके फरहान और अली

जांच में क्या निकला

  • सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिया था साफ पानी का आदेश।
  • 70 फीसदी से ज्यादा मोहल्लों में नहीं पहुंचा साफ पानी।
  • निरीक्षण टीम ने लिए पानी के नमूने।
  • गैस पीड़ित संगठनों ने सौंपे प्रदूषित पानी के सबूत ।

पिछली रिपोर्ट

  • 2012 में आईआईटीआर ने 14 बस्ती और 3 मोहल्लों का पानी प्रदूषित बताया था।
  • 2018 की रिपोर्ट में 20 और मोहल्लों में भूजल प्रदूषण मिला।
  • 14 नजदीक के मोहल्लों में पेयजल में हैवी मेटल्स और कीटनाशक मिले थे।

Hindi News / Bhopal / 42 बस्तियों का पानी बना ज़हर, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर भी नहीं हिली सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो