script80% ‘अतिथि शिक्षकों’ की कट सकती है सैलरी, जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी | Guest teachers warned of salary deduction if they do not mark e-attendance | Patrika News
भोपाल

80% ‘अतिथि शिक्षकों’ की कट सकती है सैलरी, जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी

MP News: ई अटेन्डेंस न लगाने पर वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। शिक्षकों ने इसका विरोध किया है।

भोपालJul 18, 2025 / 12:01 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका और AI Image

फोटो सोर्स: पत्रिका और AI Image

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अस्सी फीसदी अतिथि शिक्षक ई अटेन्डेंस नहीं लगा हैं। केवल बीस फीसदी ही ऐसे हैं जिन्होंने निर्देशों का पालन किया। लोक शिक्षण संचालनालय अब इन पर कार्रवाई करने जा रहा है। ई अटेन्डेंस न लगाने पर वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। शिक्षकों ने इसका विरोध किया है।
सरकारी स्कूल के शिक्षकों को ई अटेन्डेंस अनिवार्य हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग के हमारे ऐप के माध्यम से शिक्षक अपनी उपिस्थति दर्ज करा रहे हैं। अतिथि शिक्षकों के मामले में विभाग ने रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक केवल 20 फीसदी ही इसका पालन कर रहे हैं।

18 जुलाई से अतिथि को भी अनिवार्य

लोक शिक्षण संचालक केके त्रिवेदी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजे हैं। इसमें 18 जुलाई से अतिथियों की ई अटेन्डेंस सुनिश्लित कराने की बात कही गई है। स्कूलों में अडेन्डेंस का केवल एक ही तरीका अपनाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक जिस दिन अटेन्डेंस नहीं होगी उस दिन का वेतन भी नहीं बनेगा।

अतिथि शिक्षक संगठन ने जताया विरोध

इस निर्देश का अतिथि शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है। संगठन के प्रदेश सचिव रविकांत गुप्ता के मुताबिक इससे शिक्षकों को परेशानी होगी। काम करने के बाद भी वेतन से वंचित हो जाएंगे। इस ऐप में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं।

Hindi News / Bhopal / 80% ‘अतिथि शिक्षकों’ की कट सकती है सैलरी, जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो