मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र में सभी बिल भुगतान केन्द्रों में 29 मार्च को शनिवार, 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च को ईद-उल-फितर का अवकाश नहीं रहेगा। यहां सामान्य दिनों की तरह कार्य होता रहेगा।
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय तीनों दिन खुले रहेंगे। इसी के साथ दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में भी बिल भुगतान केन्द्र शनिवार, रविवार व ईद के अवकाश के दिनों में भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से बिल भुगतान की अपील की है। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वे राजधानी के जोनल ऑफिस में पीओएस मशीन से कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार कंपनी कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र या बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के इन तीन दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी महाप्रबंधकों को निर्देशित कर दिया गया है।