मौसम विभाग आईएमडी के डीजीएम डॉ. एम महापात्रा ने इस बार देश में सामान्य बारिश की संभावना व्यक्त की है। एमओएस सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन और डॉ. महापात्रा के मुताबिक मध्य भारत और दक्षिणी हिस्से में 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।
करीब 40 इंच बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि एमपी में औसत 106 प्रतिशत यानि करीब 40 इंच बारिश होने की संभावना है। इससे पहले अप्रैल में भी 38 से 39 इंच मानसूनी बारिश की उम्मीद जताई गई थी। अब भी मानसून के सामान्य से बेहतर रहने की ही बात कही जा रही है।
जबलपुर, सागर-शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी
इस बार प्रदेश में मानसून 8 से 10 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है। अनुमान के मुताबिक प्रदेश के जबलपुर, सागर-शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी जबकि भोपाल, चंबल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा संभाग में भी अच्छी बारिश हो सकती है।