scriptयात्रीगण ध्यान दें… महाकुंभ मेला जाने वाली 12 ट्रेनों का रूट बदला, देखें लिस्ट | indian railways trains: Route of 12 trains going to Maha Kumbh Mela changed | Patrika News
भोपाल

यात्रीगण ध्यान दें… महाकुंभ मेला जाने वाली 12 ट्रेनों का रूट बदला, देखें लिस्ट

indian railways trains: भोपाल मंडल की कुछ ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

भोपालFeb 26, 2025 / 12:16 pm

Astha Awasthi

indian railways trains

indian railways trains

indian railways trains: अगर आप महाकुंभ मेला जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ मेला के चलते परिचालनिक कारणों से भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली बारह ट्रेनों का रूट बदला गया है।
यह ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 11033 (पुणे-दरभंगा) 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी।

इन ट्रेनों का भी रूट बदला

11061 (लोकमान्य तिलक ट.-जयनगर) 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी। 11062 (जयनगर-लोकमान्य तिलक ट.) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
12669 फरवरी को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी। 12670 ट्रेन 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाराणसी- लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी। 20934 (दानापुर-उधना) 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क


22132 (बनारस-पुणे) 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बनारस-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी। 22183 (लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट) 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ से चलेगी।
22184 (अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक ट.) 27 फरवरी को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी। 22614 (अयोध्या कैंट-रामेश्वरम) 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।

Hindi News / Bhopal / यात्रीगण ध्यान दें… महाकुंभ मेला जाने वाली 12 ट्रेनों का रूट बदला, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो