scriptसरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ चाहिए तो…लिंक करा लें ये 2 डॉक्यूमेंट्स | It is necessary to link the Samagra ID with Aadhaar card | Patrika News
भोपाल

सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ चाहिए तो…लिंक करा लें ये 2 डॉक्यूमेंट्स

MP News: नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने इसे अभियान के रूप में 31 मई तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

भोपालApr 27, 2025 / 10:49 am

Astha Awasthi

Samagra ID with Aadhaar card

Samagra ID with Aadhaar card

MP News: एमपी में नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में बनाए गए 5 लाख से ज्यादा समग्र आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान सर्वर डाउन होने से प्रभावित हो रहा है। जबकि, 31 मई तक इसे लिंक करना जरूरी है। लोग केवाईसी से समग्र आइडी कार्ड को स्वयं के आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने इसे अभियान के रूप में 31 मई तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

सरकारी योजनाओं के लिए होता है यूज

सभी वार्ड प्रभारी द्वारा नागरिकों की समग्र आइडी को आधार के साथ एक केवाईसी के बाद अपडेट किया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर समग्र आइडी वैधानिक नहीं मानी जाएगी। ज्ञात हो कि समग्र आइडी का इस्तेमाल शासकीय योजनाओं के अलावा बच्चों के स्कूल में अभिभावकों के प्रमाणीकरण के रूप में किया जाता है।
इसके अलावा वित्तीय संस्थाओं द्वारा भी समग्र आइडी को अलग-अलग प्रकरणों में प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता दी गई है। नगर निगम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि ई-केवाईसी करने के लिए नागरिकों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की सत्यापित या ओरिजनल प्रति प्रस्तुत करना जरुरी रहेगा।
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग

क्या होती है समग्र आइडी

समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए जारी की जाने वाली एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है। यह आईडी परिवारों और सदस्यों दोनों के लिए अलग-अलग होती है, परिवार के लिए 8 अंकों की आईडी और सदस्यों के लिए 9 अंकों की आईडी होती है।

Hindi News / Bhopal / सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ चाहिए तो…लिंक करा लें ये 2 डॉक्यूमेंट्स

ट्रेंडिंग वीडियो