Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। स्कीम की लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। लाडली बहना योजना की किस्त ज्यादातर महीने की दस तारीख को दी जाती है। लेकिन कई बार त्योहारों या किसी विशेष दिन के चलते ये राशि सरकार तय समय से पहले ट्रांसफर करती है। इस बार भी महिला दिवस के चलते 10 तारीख के बजाय 8 मार्च को ही महिलाओं के खाते में योजना की किस्त ट्रांसफर की गई है।
सीएम मोहन यादव( CM Mohan Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर 22वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 22nd installment) की जानकारी दी थी। पोस्ट शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि,’आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1250 की राशि अंतरित करूँगा। सभी लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई – सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं को बधाई देते हुए लिखा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है। मध्यप्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना मेरे जीवन का ध्येय है। आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए संकल्पित हूं।’
ऐसे करें चेक
Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों के खाते में आ गई 22वीं किस्त, ऐसे करें चेक