शिवराज सिंह चौहान ने की थी तोहफे की शुरुआत
पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। ये योजना इतनी मशहूर हुई की देश के ज्यादातर राज्य इसे शुरू कर चुनावी दंगल में हाथ आजमाना चाहते हैं। प्रदेश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली भाजपा की बंपर जीत का कारण इसी योजना को माना जाता है। भाजपा की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ तब और बढ़ गया जब शिवराज सिंह ने ऐलान किया कि अब रक्षाबंधन और दिवाली पर साल में दो बार लाडली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि किस्त की राशि के साथ लाडली बहनों के खातों में जमा की जाएगी।अपने और बच्चों के लिए करूंगी शॉपिंग
लाडली बहना योजना शुरू करके शिवराज भैया ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। रक्षाबंधन का शगुन देकर त्योहार पर पैसे बढ़ाए, रक्षाबंधन का ये खूबसूरत पर्व मनाने में सरकार भी हमारी मदद कर रही है। तो लाडली बहना योजना हमारे परिवारों की खुशियां बढ़ा रही है। पिछले साल भाई ने रक्षाबंधन पर कुछ पैसे दिए थे, वो पैसे और लाडली बहना योजना से जुड़े कुछ पैसे मिलाकर मैं अपने लिए और बच्चों के लिए शॉपिंग करूंगी। इस बार बच्चे खुश हो जाएंगे।इस बार भाई साहब की फेवरेट मिठाई लेकर जाऊंगी मायके
लाडली बहना योजना के पैसों से इस बार मैं अपने भाई साहब के लिए उनकी पसंद की मिठाई ले कर जाऊंगी। वहीं भाभी के दोनों बच्चों को भी पहली बार तोहफा देने का मन है।लाडली बहना योजना पर एक नजर
कहां से हुआ शुभारंभ
शुरुआत– 5 मार्च 2023, भोपाल से
उद्देश्य- महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना, परिवार में सम्मान दिलाना तथा पोषण सुधारना
पूर्व सीएम शिवराज की योजना को आगे बढ़ा रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मासिक आर्थिक सहायता
शुरुआत– 1000 रुपए
2023 अक्टूबर से – 1250 रुपए अब घोषणा- दिवाली 2025 से बढ़ेंगे 250 रुपए, 1500 रुपए होगी हर माह की किस्त, वहीं 2028 तक खाते में 3000 रुपए जमा करने का वादा
रक्षाबंधन पर बोनस- जुलाई 2025 की किस्त के साथ 250 रुपए का शगुन (Rakshabandhan Bonus), पिछले साल भी मिला था बोनस, इस बोनस की शुरुआत भी शिवराज सिंह ने अपने शासनकाल में ही की थी।