scriptलाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए | ladli behna yojana Great news for ladli behna will get 5 thousand rupees every month | Patrika News
भोपाल

लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रेडीमेड गारमेंट में काम करने वाली लाड़ली बहन को 5 हजार रुपए महीना इंसेटिव देने का ऐलान किया है।

भोपालMar 13, 2025 / 03:09 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को बजट में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ने का ऐलान हुआ था। अब फिर से बहनों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।

लाड़ली बहनों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए


सीएम डॉ मोहन यादव ने सदन में कहा कि कोई लाड़ली बहन अगर रेडीमेड गारमेंट में काम करेगी तो उसे सरकार के द्वारा हर महीने 5 हजार रुपए महीना इंसेंटिव दिया जाएगा। वहीं, 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 में गैस सिंलेडर देने के लिए 769 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है।

लाड़ली बहना योजना को तीन योजनाओं जोड़ा जाएगा


बुधवार को पेश हुए बजट में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। जिससे प्रदेश की लाखों महिलाओं फायदा पहुंचेगा। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 18869 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

पहले भी सीएम मोहन यादव कर चुके हैं 5 हजार देने का वादा


बीते 10 जनवरी को सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि इंडस्ट्री में 5 हजार प्रति लेबर इंसेटिव देने जा रहे हैं। हमारी जो घोषणा है संकल्प पत्र में कहा है उससे भी बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और साथ ही साथ युवा शक्ति का संकल्प लिया था। ताकि युवा, महिला, किसान और गरीब सभी के जीवन में बदलाव आए।

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो