नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह 2012-13 में भोपाल में पदस्थ थे। इसी दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। आरोपी बहाने से उसे अपने घर ले गया जहां कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कार्रवाई की बात कही तो आरोपी ने शादी का वादा कर किया। बाद में पीड़िता को पता लगा कि आरोपी पहले शादीशुदा है तो आरोपी कर्नल ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही और फिर कुछ सालों बाद शादी से इनकार कर दिया साथ उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने भोपाल के महिला थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा युवतियों को फंसाने चलता है फर्जी खाते
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी युवतियों को फंसाने के लिए फर्जी नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट चलाता है। पुलिस ने जब पीड़िता के आरोपों पर जांच की तो आरोपी के 2 फर्जी अकाउंट निकले। आर्मी में ये नियम है कि कोई भी सोशल मीडिया खाते नहीं चला सकता लेकिन इसके बावजूद एक लेफ्टिनेंट कर्नल के फर्जी अकाउंट चलाता था।