शराब दुकानों की नीलामी में इस बार एमपी नगर-हबीबगंज ग्रुप सबसे महंगा नीलाम हुआ है। दुकानों के ठेके लेने के लिए शनिवार को रात भर ऑनलाइन बोली लगाने का क्रम चलता रहा। जिला आबकारी सहायक आयुक्त दीपम रायचूरा, उपायुक्त यशवंत धनौरा, कंट्रोलर एचएस गोयल की टीम ने रविवार सुबह ऑन लाइन बिडिंग में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ट्रेडर्स को शहर की दुकानों का आवंटन किया।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 घायल, 4 गंभीर जिले का सबसे महंगा और सबसे सस्ता ग्रुप
ग्रुप 1: कुल 19 दुकानें
ऑफर प्राइस: 303.17 करोड़ नीलामी हुई- 307.89 करोड़ ये दुकानें शामिल: गोल जोड़ रोड, गेहूंखेड़ा, कोलार रोड, चूनाभट्टी, शाहपुरा, बिट्टन मार्केट, अरेरा कॉलोनी, त्रिलंगा, गुलमोहर, आरएस मार्केट, पंचशील नगर, टीनशेड, न्यू मार्केट क्रमांक-1 और 2, डिपो चौराहा, पीएंडटी चौराहा, नेहरू नगर क्रमांक-1 और 2, नीलबड़।
ग्रुप 2: कुल 16 दुकानें
ऑफर प्राइस- 295.41 करोड़ नीलामी हुई- 352.18 करोड़ ये दुकानें शामिल: एमपी नगर जोन-1 और 2, अन्ना नगर, हबीबगंज फाटक, नारायण नगर, बागसेवनिया, बागमुगालिया, ग्यारह मील तिराहा, बरखेड़ा पठानी, खजूरीकलां, बिलखिरिया, रत्नागिरी चौराहा, कोकता, पटेल नगर, पिपलानी, अयोध्या नगर।
ग्रुप 3: कुल 25 दुकानें
ऑफर प्राइस- 264.53 करोड़ नीलामी हुई- 321.28 करोड़ ये दुकानें शामिल: सूखी सेवनिया, भानपुर चौराहा, करोंद चौराहा, पीपल चौराहा, डीआइजी बंगला, छोला-नाका, हमीदिया रोड, बस स्टैंड, अल्पना तिराहा, जहांगीराबाद, इतवारा चौक, मंगलवारा, स्टेशन बजरिया, सिंकदरी सराय ऐशबाग, पुल बोगदा, बरखेड़ी, गोविंदपुरा।
ग्रुप 4: कुल 27 दुकानें
ऑफर प्राइस- 210.60 करोड़ नीलामी हुई- 211.92 करोड़ ये दुकानें शामिल: पुराना किला, पीरगेट, शाहजहांनाबाद क्रमांक-1 और 2, स्टेट बैंक चौराहा, लालघाटी क्रमांक-1 और 2, पीएनबी चौराहा, संतनगर बस स्टैंड, सीहोर नाका, इंदौर रोड, बरखेड़ा बोंदर, गांधीनगर क्रमांक-1 और 2, बैरसिया क्रमांक-1 और 2, ईंटखेड़ी, गुनगा।