ये भी पढें – बागेश्वर धाम आएंगे पीएम मोदी! पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भेजा है न्यौता बता दें कि, मशहूर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए वायरल गर्ल को साइन किया है। मोनालिसा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के लिए मुंबई तक की फ्लाइट टिकट भी कराई थी। मोनालिसा के मुंबई में रहने, खाने और ट्रेनिंग की पूरी व्यवस्था भी कर दी गई है।
मुंबई से शेयर की पहली पोस्ट
मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘मुश्किलें आपको मजबूत बनाती हैं।’ वहीँ मोनालिसा ने अपनी दूसरी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ‘आपकी सबसे बड़ी संपत्ति आपका उत्साह है। सुप्रभात सभी को।’ इस पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) अपने परिवार संग रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती थी। इनका परिवार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर ये काम करते है। महाकुंभ में भी इसी उद्देश्य के साथ मोनालिसा पहुंची थी लेकिन इनकी सुंदरता ने इन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। इंटरनेट पर मोनालिसा के वीडियो आते ही काफी वायरल हो गए।
‘द डायरी ऑफ’ मणिपुर
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म(The Diary Of Manipur) को लेकर जानकारी साझा की थी। उन्होंने बताया कि, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग मिलने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के सीन मणिपुर, असम और नागालैंड में शूट किए जाएंगे। सनोज मिश्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो सकती है। वहीँ अक्टूबर या नवंबर में फिल्म के रिलीज होने की भी संभावना है।