भोपाल में 1 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो जाएगी जिसमें 1283 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालांकि इसका जबर्दस्त विरोध है। क्रेडाई ने भोपाल में नई कलेक्टर गाइडलाइन पर रोक लगाने की मांग की है। इसके लिए कोर्ट जाने तक की बात कही जा रही है।
क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक के मुताबिक भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन में रेट लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। इसे अब तुरंत रोका जाना चाहिए। क्रेडाई ने इस संबंध में सांसदों, विधायकों मंत्रियों से मुलाकात की थी और उन्होंने भी बार बार रेट बढ़ाने को गलत बताया है।
भोपाल में कुल 2885 में 1283 लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन में रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। शेष 1601 लोकेशन पर रेट यथावत रहेंगे। जिन लोकेशन पर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है वहां खासी आपत्तियां आई हैं। कोलार और होशंगाबाद रोड पर रेट वृद्धि को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आईं।
नई कलेक्टर गाइडलाइन में प्रस्तावित बढ़ोतरी के विरोध में क्रेडाई सदस्य मंत्रियों, सांसद विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।
क्रेडाई का कहना है कि गाइडलाइन के प्रस्ताव से जनता पर बोझ पडेगा इसलिए रोक लगाई जाए।
प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी और विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस संबंध में आमजनों के हितों का सर्वोपरि माना है। मंत्री विश्वास सारंग ने स्पष्ट कहा कि रेट वृद्धि से आमजन प्रभावित होंगे। मंत्री कृष्णा गौर ने भी क्रेडाई की बात का समर्थन किया। विधायक भगवानदास सबनानी ने सुझावों पर चर्चा करने की बात कही। विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी मुखरता दिखाते हुए कहा कि लगातार बढ़ते रेट से आमजन की दिक्कतें बढेगीं। प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने भी क्रेडाई के सुझावों को न्यायसंगत बताया है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करने को आश्वस्त किया।