जानकारी के मुताबिक पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठक को लेकर अंदरूनी तैयारियां करने मंत्रियों के प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्थाएं बनाने में अधिकारी जुट गए हैं। पचमढ़ी में मौजूदा गेस्ट हॉउस, रेस्ट हॉउस सहित ठहरने सहित अन्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।
हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी जाएंगे सीएम, कैबिनेट मंत्री सड़क मार्ग से करेंगे सफर
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से आ सकते हैं। बाकी मंत्री सड़क मार्ग से ही पचमढ़ी जाएंगे। इसलिए सड़कों को सुधारने लोक निर्माण विभाग और एमपीआरडीसी ने अमले को आदेश दे दिए हैं।
2022 में शिवराज सरकार का लगा था चिंतन शिविर
तत्कालीन शिवराज सरकार ने मार्च 2022 में चिंतन शिविर यहीं लगाया था। इसमें शिवराज कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल हुए थे। बैठक में कई मुद्दों पर फैसले लिए गए थे। अभी तक मौखिक जानकारी
पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक होने की मौखिक जानकारी है। बैठक कहां और किस दिन आयोजित होगी। इसकी जानकारी नहीं मिली है।
-डी के सिंह, एडीएम नर्मदापुरम
ये भी पढ़ें: नए साल में घर खरीदने वालों को फायदे ही फायदे, एक्सपर्ट बोले अभी से करें इन्वेस्टमेंट की तैयारी