scriptबीजेपी सांसद का बड़ा बयान- भोपाल में मुस्लिम बढ़े, पलायन कर रहे हिंदु, मकान-दुकान बेचकर जा रहे लोग | MP Alok Sharma expressed concern over the migration of Hindus and love jihad in Bhopal | Patrika News
भोपाल

बीजेपी सांसद का बड़ा बयान- भोपाल में मुस्लिम बढ़े, पलायन कर रहे हिंदु, मकान-दुकान बेचकर जा रहे लोग

MP Alok Sharma – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है जबकि हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

भोपालApr 30, 2025 / 03:27 pm

deepak deewan

MP Alok Sharma expressed concern over the migration of Hindus and love jihad in Bhopal

MP Alok Sharma expressed concern over the migration of Hindus and love jihad in Bhopal

MP Alok Sharma – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है जबकि हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वे मकान दुकान बेचकर जा रहे हैं। भोपाल के सांसद बीजेपी के वरिष्ठ नेता आलोक शर्मा ने यह बात कही है। अक्षय तृतीया पर आयोजित एक कार्यक्रम में लव जिहाद पर वे मुखर हो गए। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि हमें ऐसे लोगों को सीधे सजा देने का संकल्प लेना होगा… अब हिन्दू लड़की का धर्मांतरण करना भूल जाएंगे… मेरा तो जन्म ही दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है…।
सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल में हिंदुओं के पलायन और लव जिहाद पर आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने धर्मांतरण को गंभीर चिंता का विषय बताया। सांसद आलोक शर्मा ने लव जिहाद पर रोकथाम के लिए भी सीधी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों को सीधे सजा देने का संकल्प लेना होगा।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि पुराने भोपाल में हिंदुओं का पलायन बेहद चिंता का विषय है। लोग मकान दुकान बेचकर जा रहे हैं। हिंदू घट रहे हैं जबकि मुस्लिम आबादी तेज गति से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कोहेफिजा क्षेत्र में पहले हम 80 प्रतिशत थे अब केवल 20 प्रतिशत ही बचे हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदुओं को जाग जाना चाहिए। केवल आलोचना करने से कुछ नहीं होगा, इसके खिलाफ एकजुट होकर कार्य करना होगा। हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाले, मांस के टुकड़े फेंकने वाले, तलवार चलाने वाले लोगों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ

सांसद आलोक शर्मा ने लव जिहाद के खिलाफ भी खुलकर बोला। उन्होंने कहा-मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है… जो लव जिहाद करना चाहते हैं… मैं विश्वास दिलाता हूं, ऐसे लोग जिदंगी भर किसी हिन्दू लड़की का धर्मांतरण करना भूल जाएंगे…

Hindi News / Bhopal / बीजेपी सांसद का बड़ा बयान- भोपाल में मुस्लिम बढ़े, पलायन कर रहे हिंदु, मकान-दुकान बेचकर जा रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो