scriptअगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कौन ? सिंधिया के बाद नरोत्तम मिश्रा से इस दिग्गज नेता ने की मुलाकात | MP BJP NEXT PRESIDENT AFTER SCINDIA Party state in-charge Dr. Mahendra Singh met Narottam Mishra | Patrika News
भोपाल

अगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कौन ? सिंधिया के बाद नरोत्तम मिश्रा से इस दिग्गज नेता ने की मुलाकात

mp news: मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बीच नेताओं की मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज…।

भोपालFeb 13, 2025 / 06:31 pm

Shailendra Sharma

MP BJP NEWS
mp news: मध्यप्रदेश में बीजेपी का अगला प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा ? ये सवाल अभी राजनीतिक गलियारों का सबसे अहम सवाल है। प्रदेशाध्यक्ष की रेस में कई नेताओं के नाम शामिल हैं जो अपने अपने तरीके से पार्टी आलकमान के सामने अपनी-अपनी दावेदारी भी पेश कर चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो सकती है इसी बीच भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष की रेस में शामिल नेताओं की मेल मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज कर रखी हैं।
NAROTTAM MISHRA

नरोत्तम मिश्रा की चर्चाएं तेज..

पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी में न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा का नाम भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की रेस में शामिल है और बीते कुछ दिनों में उनके आवास पर दिग्गज नेताओं से उनकी मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाएं बढ़ा दी हैं। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इससे पहले बुधवार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप

NAROTTAM MISHRA JYOTIRADITYA SCINDIA


मुलाकातों के निकाले जा रहे मायने

सियासी मुलाकातों को लेकर एक तरफ जहां सियासी गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं तो वहीं नरोत्तम मिश्रा खुद इन मुलाकातों को सामान्य बता चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तो ये तक कहा है कि वो किसी भी तरीके से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में नहीं है।

Hindi News / Bhopal / अगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कौन ? सिंधिया के बाद नरोत्तम मिश्रा से इस दिग्गज नेता ने की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो