scriptभारत-पाक तनाव के बीच एमपी बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट हैक | MP BJP official website hacked amid India-Pakistan tension | Patrika News
भोपाल

भारत-पाक तनाव के बीच एमपी बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट हैक

MP News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भाजपा मध्यप्रदेश की वेबसाइट हैक कर ली गई थी। जिसे बाद में रिकवर कर लिया गया।

भोपालMay 10, 2025 / 01:16 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी बीच पाकिस्तानी साइबर हैकर्स ने मध्यप्रदेश भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट को निशाना बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने एमपी बीजेपी की वेबसाइट को हैक कर लिया है। साथ ही राष्ट्रीय भाजपा की वेबसाइट को निशाना बनाने की कोशिश की है।
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि जब सुबह कुछ यूजर्स के द्वारा एमपी भाजपा का पेज देखा गया तो उसमें पाकिस्तान ऑपरेशन का नाम लिखा हुआ था। हालांकि, अब 404 लिखा हुआ आ दिख रहा है।
mp news

जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई टीम


भाजपा आईटी सेल की टीम को जैसे ही वेबसाइट हैक होने की जानकारी लगी। टीम के द्वारा तुरंत ही उसे ठीक करने का काम शुरु कर दिया गया। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को सुबह वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया।
mp news

वेबसाइट खोलने पर आया था ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’


जब वेबसाइट का होमपेज ओपन किया गया तो उसमें यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स लिखा हुआ नजर आ रहा था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वेबसाइट को किसने हैक किया था। वेबसाइट पर ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ लिखा हुआ है। जो कि अरबी भाषा का नाम है। इसका मतलब शीशे से बनी मजबूत दीवार’।
mp news

केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी



सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि पाकिस्तान की तरफ से अनजान नंबरों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी साइबर अटैक किया जा सकता है। ऐसे में लोग अपने वाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक या फाइल को ओपन नहीं करें। इसके जरिए साइबर अटैक हो सकता है।

साथ ही पाकिस्तान की ओर से ‘Dance of the Hillary’ जैसी वीडियोज या लिंक अनजान नंबर से भेजी जा सकती हैं। ऐसे में किसी भी लिंक और फाइल को ओपन न करें। इसके जरिए आपके पीसी या स्मार्ट फोन को हैक किया जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / भारत-पाक तनाव के बीच एमपी बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट हैक

ट्रेंडिंग वीडियो