सड़कों के लिए 2500 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
सरकार की ओर से बड़े पुलों के निर्माण के लिए विशेष केंद्रीय सहायता में 400 करोड़ रुपए मिले हैं। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को 50 करोड़। ग्रामीण सड़कों और दूसरे मार्गों के निर्माण कार्य और मरम्मत के लिए 200 करोड़ रुपए। विशेष केंद्रीय सहायता में ग्रामीण सड़के और जिले की सड़कों के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए। अनुसूचित जाति मद के लिए 100 करोड़। जमीन का मुआवजा देने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को 805 करोड़ रुपए मिले हैं।
इन योजनाओं के लिए इतना बजट
प्रदेश सरकार द्वारा पेश अनूपूरक बजट में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन योजना के लिए 726 करोड़। अटल गृह ज्योति योजना रे लिए 622.4484 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ऐसे ही एमएसएमई को 1075.80 करोड़, खाद्य विभाग को 2000 करोड़ रुपए संबल योजना के लिए 366 करोड़, 138 करोड़ और 96 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ है। बाकी और भी कई योजनाओं के लिए अनूपूरक बजट पेश किया गया है।