scriptदिल्ली में रहकर पढ़ाई करने अब सरकार 3 साल तक देगी Rs. 10-10 हजार | MP Education Now government will give Rs Ten thousand for studying competitive Exam while living in Delhi | Patrika News
भोपाल

दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने अब सरकार 3 साल तक देगी Rs. 10-10 हजार

MP News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, खासतौर पर उनके लिए जो दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, जानें कैसे कर सकेंगे तैयारी..

भोपालMay 17, 2025 / 08:42 am

Sanjana Kumar

MP Education
MP Education: दिल्ली (Education in Delhi) में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) की तैयारी कर रहे प्रदेश के छात्रों को सरकार हर माह 10 हजार रुपए देगी। अभी 1500 से 2000 रुपए मिलते हैं। दिल्ली के खर्च आगे ये कम पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है।
संभव है, बारिश के पहले बढ़ी हुई राशि मिलेगी। खास यह कि अभी छात्र एक साल के लिए ही सुविधा पा रहे हैं, अब 3 साल वे दिल्ली में रहकर पढ़ सकेंगे। सरकार का मानना है, एक साल में तैयारी पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में छात्रावास गृह योजना से दो साल में 50-50 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव है। अभी दिल्ली में एक साल तक 50 सीटों का ही इंतजाम है।

जबलपुर व ग्वालियर में 500 सीटर छात्रावास

● 120+ छात्रावास प्रदेश में पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के, अब संख्या बढ़ेगी।

● इनमें सीटों की मांग बढ़ रही, इसलिए जबलपुर-ग्वालियर में 500 सीटर छात्रावास बनेंगे।
● ये अत्याधिक सुविधायुक्त छात्रावास होंगे। इसमें पढ़ाई व सुरक्षा के हाइटेक इंतजाम।

पहले ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रों को लाभ

सबसे पहले बढ़ी हुई राशि का लाभ पिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्रों को मिलेगा। विभाग की योजनाओं के तहत दिल्ली में रहकर पढ़ने वाले छात्रों की स्थिति देखते हुए विभाग ने प्रस्ताव बनाया है। विभागीय मंत्री कृष्णा गौर ने बताया, योजनाओं में जो राशि अभी दे रहे हैं, वह वर्षों पहले तय की थी, समय के साथ दिल्ली का खर्च बढ़ गया। इसलिए विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Bhopal / दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने अब सरकार 3 साल तक देगी Rs. 10-10 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो