हाईकोर्ट ने ईडब्लूएस उम्मीदवारों को अटेम्प्ट के मौके भी बढ़ा दिए हैं। अभी तक वे अधिकतम 6 बार परीक्षा दे सकते थे। हाईकोर्ट ने इसे बढ़ाकर 9 अटेम्प्ट करने का मौका दिया है। इस मामले में यूपीएससी को मंगलवार को कोर्ट में अपना जवाब पेश करने को कहा गया है।
ews mphc news हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद ईडब्लूएस के ऐसे अनेक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे जोे आयुसीमा या अटेम्प्ट के मौके खत्म होने के कारण इससे वंचित हो गए थे।
भोपाल•Feb 17, 2025 / 06:10 pm•
deepak deewan
ews mphc news
Hindi News / Bhopal / एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, EWS को दी आरक्षित वर्गों जैसी छूट