चिटफंड कंपनी संचालक के घर EOW का छापा, नगर परिषद का कर्मचारी भी निकला आरोपी
EOW Raid : चिटफंड कंपनी संचालक शिव झारिया के घर जबलपुर ईओडब्ल्यू की छापामारी। बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी है कंपनी का संचालक। पहले से एक मामले में 96 लाख गबन करने के केस में जमानत पर है आरोपी।
EOW Raid : मध्य प्रदेश के मंडला में शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय में जबलपुर ईओडब्ल्यू (EOW Jabalpur) टीम ने चिटफंड कंपनी के संचालक के घर छापामार कार्रवाई की है। मामले में हैरान कर देने वाली सबस पहली बात ये सामने आई है कि ईओडब्ल्यू द्वारा जिस चिटफंड कंपनी संचालक के घर पर आय से अदिक संपत्ति मामले में छापामीरी की जा रही है, वो बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। आरोपी कंपनी संचालक का नाम शिवा झारिया बताया जा रहा है, जो पहले से ही एक मामले में 96 लाख रुपए का गबन करने के केस में जमानत पर है।
आरोपी शिव झारिया द्वारा शिवंसी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का संचालन भी किया जा रहा है। फिलहाल, ईओडब्ल्यू की टीम दस्तावेजों की जांच करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है। बिछिया नगर परिषद पर कार्यरत कर्मचारी शिवा झारिया के मंडला स्थित निवास पर शनिवार की सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने अचानक से धावा बोला। उक्त कर्मचारी शिवंसी इंडिया निधि लिमिटेड नाम की एक चिटफंड कंपनी संचालित कर रहा था। ईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध शाखा जबलपुर ने ये छापामार कार्रवाई की है।
सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी
मंजीत सिंह डीएसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर के नेतृत्व में शनिवार सुबह टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों के साथ साथ अन्य जांच शुरु की है। घर मे मौजूद कारों समेत अन्य कीमती सामान की जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू के 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 1 एसआई समेत 17 सदस्यीय टीम सुबह करीब 6 बजे से जांच में जुटी हुई है। साथ ही, स्थानीय जिला प्रशासन के दो राजपत्रित अधिकारी, एक डॉक्टर समेत मेडिकल टीम और जिला पुलिस बल मौजूद है।
Hindi News / Mandla / चिटफंड कंपनी संचालक के घर EOW का छापा, नगर परिषद का कर्मचारी भी निकला आरोपी