scriptएमपी में UPS पर आया बड़ा फैसला, 4.60 लाख कर्मचारियों के लिए बनाई जाएगी कमेटी | mp news Big decision on UPS committee to be formed for 4.60 lakh employees | Patrika News
भोपाल

एमपी में UPS पर आया बड़ा फैसला, 4.60 लाख कर्मचारियों के लिए बनाई जाएगी कमेटी

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां यूपीएस को लागू करने के लिए उच्च स्तरीय समिति के गठन करने की घोषणा की गई है।

भोपालMar 13, 2025 / 01:19 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बुधवार को बजट पेश किया गया है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को लागू करने के लिए उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है।
दरअसल, प्रदेश में अभी 4 लाख 60 हजार कर्मचारी नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के अंतर्गत आते हैं। यह सभी कर्मचतारी लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस की मांग कर रहे हैं। अब बजट में यूपीएस को लागू करने के लिए समय सीमा तय की जाएगी। केंद्र सरकार के द्वारा पहले ही 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू करने की घोषणा की जा चुकी है।
सरकार के बनाए प्लान के मुताबिक, कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस में से किसी एक योजना को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। जिसमें कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्र रूप से किसी भी योजना का चुनाव किया जा सकता है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यूपीएस भी एनपीएस का दूसरा ही रूप है। कर्मचारियों को ओपीएस ही चाहिए। उनका कहना है कि यूपीएस से कर्मचारियों को ओपीएस वाला लाभ नहीं मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में UPS पर आया बड़ा फैसला, 4.60 लाख कर्मचारियों के लिए बनाई जाएगी कमेटी

ट्रेंडिंग वीडियो