इन पांच शहरों में लगेंगे बायो सीएनजी प्लांट
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में बॉयो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी है। दिसंबर 2025 से प्लांट शुरु होने का अनुमान है। अगस्त 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने 100 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी। जिसमें 10 प्लांट एमपी में लगाने हैं। इससे आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
कैसे बनती है बायो फ्यूल
बॉयो फ्यूल बनाने के लिए फसलों का कचरा, गोबर, सीवेज, फूड वेस्ट को एक टैंक में प्रोसेस किया जाता है। इस टैंक में ऑक्सीजन नहीं होता है। बायोगैस में लगभग 50-60% मीथेन, 30-40% कार्बन डाइऑक्साइड और कुछ अशुद्धियां होती हैं। बायोगैस से कार्बन डाइऑक्साइड, पानी, हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी अशुद्धियां हटाई जाती हैं। गैस में लगभग 95% मीथेन तक शुद्ध हो जाती है। इसके बाद यह बायो-सीएनजी बन जाती है। गैस को हाई प्रेशर में कंप्रैस करके सिलेंडरों में भरा जाता है।
क्या बोले सीएम डॉ मोहन यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बायो फ्यूल योजना-2025 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट” (LiFE) अभियान के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है, जिसमें सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन पर जोर दिया गया है।