scriptएमपी के पांच जिलों में बनेंगे सीएनजी प्लांट, लोगों को होगा बड़ा फायदा | mp news CNG plants will built in five districts of MP, people will benefit greatly | Patrika News
भोपाल

एमपी के पांच जिलों में बनेंगे सीएनजी प्लांट, लोगों को होगा बड़ा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश के पांच जिलों में बॉयो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी है। जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लगा रहा है।

भोपालFeb 22, 2025 / 11:04 am

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में रिलायंस बॉयो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है। राजधानी भोपाल सहित कई शहरों ने प्लांट के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। बीते दिनों मोहन सरकार की ओर से बॉयो फ्यूल पॉलिसी–2025 को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें सरकार ने बॉयो फ्यूल यूनिट लगाने पर कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है।

इन पांच शहरों में लगेंगे बायो सीएनजी प्लांट


मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में बॉयो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी है। दिसंबर 2025 से प्लांट शुरु होने का अनुमान है। अगस्त 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने 100 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी। जिसमें 10 प्लांट एमपी में लगाने हैं। इससे आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कैसे बनती है बायो फ्यूल


बॉयो फ्यूल बनाने के लिए फसलों का कचरा, गोबर, सीवेज, फूड वेस्ट को एक टैंक में प्रोसेस किया जाता है। इस टैंक में ऑक्सीजन नहीं होता है। बायोगैस में लगभग 50-60% मीथेन, 30-40% कार्बन डाइऑक्साइड और कुछ अशुद्धियां होती हैं। बायोगैस से कार्बन डाइऑक्साइड, पानी, हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी अशुद्धियां हटाई जाती हैं। गैस में लगभग 95% मीथेन तक शुद्ध हो जाती है। इसके बाद यह बायो-सीएनजी बन जाती है। गैस को हाई प्रेशर में कंप्रैस करके सिलेंडरों में भरा जाता है।

क्या बोले सीएम डॉ मोहन यादव


सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बायो फ्यूल योजना-2025 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट” (LiFE) अभियान के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है, जिसमें सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन पर जोर दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के पांच जिलों में बनेंगे सीएनजी प्लांट, लोगों को होगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो